सीवान : सराय ओपी थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में बदमाशों ने सोमवार को आपसी रंजिश में एक ही परिवार के तीन लोगों पर हमला कर दिया। उन पर चाकू से वार कर दिया। इससे वो जख्मी हो गए। पीड़ितों के अनुसार, पड़ोसी से पूर्व से आपसी रंजिश को लेकर उनके परिवार से विवाद चलता रहा है। कई बार मारपीट की भी घटना हो चुकी है। एक दूसरे के खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज है।

पीड़ितों की पहचान सराय ओपी थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी शिवजी सिंह के 32 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार सिंह, स्व जयश्री सिंह के 62 वर्षीय पुत्र शिवजी सिंह, शिवजी सिंह की 21 वर्षीय पुत्री रूबी कुमारी के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में पीड़ित अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पड़ोसी दिलीप सिंह पिछले कई दिनों से जान से मारने की धमकी दे रहे थे। सोमवार को भी जान से मारने की नियत से उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद बीच-बचाव करने पहुंचे पीता शिवजी सिंह और बहन रूबी कुमारी समेत उन्हें चाकू घोंपकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

घटना के बाद तीनों को सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरी तरफ दिलीप कुमार सिंह के पक्ष का कहना है कि उन्हीं द्वारा पहले मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। लाठी-डंडों और चाकू से उन्होंने हम पर हमला किया।

इसके बाद मारपीट हो गई। बता दें कि इस घटना में लाठी-डंडे और चाकू से हमला करने का एक दूसरे पक्ष पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। फिलहाल सराय ओपी थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।


