बेगूसराय में तालिबानी फरमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। युवक हाथ में तमंचा लेकर गांव में ही अपने भाई के मर्डर के आरोपी के घर पहुंच गया। इसके बाद वहां मौजूद महिला को बेटे को अपने यहां हाजिर करने की बात कह रहा है। मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के निपानिया गांव की है।

बीते 8 जुलाई की रात चाय दुकान पर हत्याकांड के आरोपी कारी सिंह को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया था। इसी हत्या के मामले में मृतक कारी सिंह के भाई भुल्लु कुमार नामजद आरोपी छोटन झा के घर पर हथियार लेकर धमकाने पहुंचा था।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कारी सिंह को 8 जुलाई की रात बारो बाजार में चाय दुकान पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर गोली मारकर हत्या कर दिया था।

दो आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है। जबकि, एक नामजद आरोपी छोटन के घर पर मृतक के भाई पिस्टल लेकर घर के महिलाओं को धमकाते नजर आ रहा है।

जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि महिलाओं को युवक पिस्तौल लेकर धमका रहा है। पिस्तौल लहराते हुए देख लेने की धमकी दे रहा है। इस मामले के बाद से पीड़ित परिवार पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

हत्या के विरोध में कई घटनाएं
दूसरी तरफ 302 के आरोपी कारी सिंह की हत्या के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। बेगूसराय में हत्या के प्रतिशोध में हत्या की कई घटनाएं घट चुकी है। ऐसे में किसी अप्रिय घटना की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

हत्या के बाद मृतक के भाई के द्वारा जिस तरीके से हथियार लेकर आरोपी के घर पहुंचकर गाली गलौज और धमकी दिया जा रहा है वह कानून व्यवस्था पर भी कई अनसुलझे सवाल खड़े कर रही है।
