बेतिया में एक बुजुर्ग महिला की पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर गांव के दबंगों ने गला दबाकर हत्या कर दिया है। मामला जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र के शेख मझरिया पंचायत वार्ड नंबर 10 पुरषोत्तीपुर गांव का है। वहीं मृतक महिला की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र पुरषोत्तीपुर गांव निवासी रामरध्या राय के 65 वर्षीय पत्नी ललमती देवी के रूप में की गई है।

मृतक के परिजनों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार रामरध्या राय और उनके पटीदार नथुनी राया और सामू राय से पूर्व से 5 कठ्ठा जमीन का विवाद चल रहा है।

सोमवार की सुबह करीब 9 बजे उक्त खेत में सामू राय का भैंस चर रही थी, जिसे लेकर मृतक लालमती देवी भैंस चराने से माना की जिसके बाद सामू राय और उनके परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर लालमती देवी का गाला दबाकर हत्या कर दिया है।

इधर घटना के सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने मृतक महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुटी हुई है।

मामले में मझौलिया थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर घटना घटा है। मामले की जांच की जा रही है लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया अभी मृतक के परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


