बिहार में फिर बढ़े कोरोना मरीज, 2344 हुए एक्टिव केस:24 घंटे में पूरे राज्य में 436, पटना में 192 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

बिहार में कोरोना के नए मरीजों का मिलना कम नहीं हो रहा है। किसी दिन कुछ कम तो किसी दिन ज्यादा पर कोरोना की रफ्तार लगातार जारी है। बिहार में पिछले 24 घंटों में 436 नए मामले सामने आने से लोग सकते में हैं। वहीं, पटना में 192 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Corona Patients Increased In Chhattisgarh, 385 New Cases Surfaced In 24  Hours Ann | Chhattisgarh Corona Cases: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना  संक्रमितों का ग्राफ, मौत के आंकड़े में भी

अच्छी बात ये है कि कोरोना की मारक क्षमता काफी कम होने की वजह से लोग जल्दी ठीक हो रहें हैं। वैक्सीनेशन भी इसका एक बड़ा कारण है। बिहार में पिछले 24 घंटों में 436 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कल 421 नए मामले आए थे। पटना जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। पटना में आज मिले नए एक्टिव मरीजों की संख्या 192 है।

कुछ शहरों में कोरोना के नए संक्रमितों के आंकड़े

भागलपुर में 41, खगड़िया में 22, सारण में 15, गया में 12, पूर्णिया में 12 और बेगूसराय में 11 मरीज मिले। वहीं एक दिन पहले की बात करें तो बांका में 45, गया में 21, भागलपुर में 19, मुजफ्फरपुर में 17 और रोहतास में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे।

बिहार में विगत 24 घंटे में कुल 1,27,632 सैंपल की जांच हुई है। अब तक कुल 8,21,963 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2344 है। बिहार में कोरोना के मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.25 है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading