सीवान में भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कोइरगांवां में 2 दिन पूर्व आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाने को बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर चाकूबाजी की घटना हो गई थी जिसमें दोनों पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसी घटना की प्रतिक्रिया में कोइरगांवा स्थित सत्यदेव शाही के किराना दुकान व आटा चक्की दुकान में मंगलवार की रात कुछ शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दी गई। इससे करीब ढाई लाख रुपये के समान जलकर राख हो गए।

इस मामले में सत्यदेव शाही ने थाने में आवेदन देकर ओमप्रकाश राम, मुकेश राम, प्रेमप्रकाश राम, विकास मांझी, अविनाश मांझी, राजेश मांझी, सोनू मांझी, अनूप राम, भीम रावत, सहित अठारह लोगों के खिलाफ आग लगाकर दुकान जलाने का आरोप लगाया है। इस घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कोइरगांवां में दो दिन पूर्व जयराम मांझी की बेटी की शादी को लेकर आई बारात में ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गानों की लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ते-बढ़ते चाकूबाजी की घटना हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गये थे।

घायलों में एक पक्ष के पटेढ़ी गांव के शंकर राय का पुत्र सोनू कुमार गंभीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जबकि कोइरगांवां निवासी एयरफोर्स के जवान ओमप्रकाश राम तथा उसका छोटा भाई प्रेमप्रकाश राम उर्फ सचिन को चाकू लगी थी जिसके बाद चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था।

बताया जाता है कि इसी बदले की भावना को लेकर असामाजिक तत्वों ने सत्यदेव शाही के किराना दुकान व आटा चक्की दुकान में मंगलवार की रात आग लगा दी। इस संबंध में भगवानपुर हाट थाने के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि पुलिस घटना पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि अभी तक चाकूबाजी के मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है। वहीं दुकान में आग लगाने के मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है।



