मुजफ्फरपुर शहर के सभी प्रमुख जल निकासी मार्ग अब ‘तीसरी आंख’ यानी CCTV की निगरानी में रहेंगे। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठकर न सिर्फ जल निकासी पर नजर रखी जाएगी बल्कि नाले के जलस्तर का भी पता चलता रहेगा।

मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत छह आउटलेट के पास सोलर पावर सेंसर लगाए जा रहे हैं। इससे आउटलेट से पानी का बहाव बाधित होते ही पता चल जाएगा और निगम की टीम वहां पहुंचकर सफाई का काम करेगी।
नगर आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी मिशन के प्रबंध निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि शहर के आधा दर्जन आउटलेटों से पानी बाहर निकलता है। आउटलेट जाम होने से शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है।
ज्यादातर आउटलेट शहर के बाहर होने के कारण निगरानी रखने में परेशानी होती थी। जिसे लेकर यह सोलर पावर सेंसर लगाए गए हैं। इनके लगने से अब पानी के बहाव पर सतत निगरानी रखी जा सकेगी।

