मोतिहारी के नेपाल सीमा से सटे रक्सौल बॉर्डर के पालनवा थाना के कुकुरहिया के SSB द्वारा कपड़ा तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद तस्करों ने जब एसएसबी पर हमला किया। इसके बाद एसएसबी ने पटना कस्टम की टीम के सहयोग से गिरफ्तार कपड़ा तस्कर से पूछताछ शुरू की। इसके बाद एसएसबी और कस्टम की टीम संयुक्त रूप से तस्करों द्वारा दी गई। जानकारी के आधार पर छापेमारी शुरू की।

गिरफ्तार कपडा तस्कर की निशानदेही पर भेलाही स्टेशन के नजदीक एक मैरेज हॉल में छापेमारी कर चार पिकअप तस्करी का कपड़ा जब्त किया है। बता दें बीती रात कपड़ा तस्करों एवं एसएसबी के बीच भेलाही के कुकुहिया में तस्करी करने के दौरान मुठभेड़ हो गया था। 50 से ज्यादा तस्कर के समर्थकों ने एसएसबी पर हमला बोल दिया। बचाव में एसएसबी में एक राउंड हवाई फायर कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।

पलनवा थानां में एसएसबी ने तस्करी करने, सरकारी कार्य मे बाधा डालने एवं रायफल छिनने का आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया है। गिरफ्तार कपड़ा तस्कर के निशानदेही पर चार पिकअप कपडा जब्त किया है। इसके वजह से रक्सौल बॉर्डर पर तस्करों के बीच हडकंप मचा है।एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि तीन तस्कर गिरफ्तार हुए थे, उसके निशानदेही पर छापेमारी की गई। इसमें एसएसबी और कस्टम को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। वहीं एसएसबी पर हमला करने वाले पर पलनवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं।




