श्रावणी मेला की शुरुआत को होने से दो दिन नही हुआ है कि जिला प्रशासन व्यवस्था और दावा का पोल खुल गया । सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा धाम मे सावन मास के दुसरे दिन गंगा घाट कि व्यवस्था कि पोल खुलते हुये दिखाई दे रहे है। बाहर से आनेवाले कांवरियों को गंगा घाट में स्नान करने पर गिरते बजढते नजर आ रहे हैं।

जबकी बाढ नियंत्रण द्वारा मिट्टी भरा बालु अजगैबीनाथ गंगा घाट किनारे पिछाने पर जीओ बैग पुरी फट जाने पर मिट्टी भरा बालु बाहर निकल जाने पर कीचड़ हो गया है जिससे कांवरियों को गंगा स्नान करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ गंगा धाम के जहाज घाट पर जल भरने पहुंचे कांवरिया शिवम सिंह ने बताया कि जहाज घाट पर नमामि गंगे घाट के बगल के घाट पर कीचड़ होने से स्लिप कर रहे है और लोग चोटिल हो रहे है जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता बताया।

वही दूसरी तरफ सावन मेला के उद्घाटन के दूसरे दिन पीएचडी विभाग कि व्यवस्था कि पोल खुलती नजर आ रही हैं।वहीं पीएचडी विभाग द्वारा निःशुल्क पेयजल कि व्यवस्था कि गई हैं।लेकिन घाट रोड स्थीत दरबारी मध्य विघालय के समीप निःशुल्क पेयजल के पाईप मे न ही नल लगाया गया हैं।न ही पानी कि व्यवस्था कि गई।जिससे बाहर से आनेवाले कांवरिया को पानी पीने मे काफी परेशानी हो रही हैं।इसको लेकर स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि पीएचडी विभाग के द्वारा निःशुल्क पेयजल कि व्यवस्था कि गई हैं।लेकिन नल नहीं लगाने एंव पानी कि व्यवस्था नहीं होने से कांवरियों को पानी पीने मे काफी परेशानी हो रही हैं।



