उत्तर प्रदेश : ताजमहल के ऑफलाइन टिकट विंडो का सर्वर मंगलवार को एक बार फिर डाउन हो गया है। इसकी वजह से वहां मौजूद पर्यटकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। घंटों तक पर्यटकों की लंबी लाइन लगी रही। ऑफलाइन टिकट सर्वर के रख रखाव की जिम्मेदारी गोदरेज कंपनी को दी गई थी। बीते माह उसका एग्रीमेंट खत्म हो गया। जिसे रिन्यू भी नहीं किया।कंपनी ने सर्वर खराब होने की जानकारी पहले ही दे दी थी। जिसे पुरातत्व विभाग ने अनदेखा कर दिया। इसका खामियाजा ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को उठाना पड़ रहा है।

जुलाई के महीने में अबतक तक चार बार टिकट विंडो का सर्वर डाउन हो चुका है। बीते गुरुवार को पूरा दिन टिकट विंडो बंद रही थी। सोमवार को डेढ़ घंटे की दिक्कत रही और मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से 11 बजे तक सर्वर डाउन था।

पर्यटकों की परेशानी का ब्लैकिए उठा रहे फायदा
ताजमहल पर ऑफलाइन टिकट विंडो न होने पर पर्यटकों को गर्मी के बीच इंतजार करना पड़ रहा है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग में लोगों को नेटवर्क की परेशानी हो रही है। लोग क्यूआर कोड अपने जानकारों को भेज रहे हैं और वहां से टिकट बुक करवाने पड़ रहे हैं। वेबसाइट पर लोड बढ़ने से कई बार टिकट बुकिंग प्रक्रिया बीच में ही रुक जाती है।

इन कमियों के फायदा लपके उठा रहे हैं। पर्यटकों को 50 की टिकट 100 रुपये तक बेची जा रही है। पुरातत्व अधीक्षक आरके पटेल का कहना है कि सर्वर की परेशानी सामने आई है। इसे लगातार दुरुस्त किया जा रहा है। मेंटेनेंस के दौरान सर्वर बंद करना पड़ता है। लोगों के लिए ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था लगातार जारी है।



