एक बार फिर डाउन हुआ ताजमहल का टिकट सर्वर: ब्लैक में टिकट लेने को मजबूर पर्यटक

उत्तर प्रदेश : ताजमहल के ऑफलाइन टिकट विंडो का सर्वर मंगलवार को एक बार फिर डाउन हो गया है। इसकी वजह से वहां मौजूद पर्यटकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। घंटों तक पर्यटकों की लंबी लाइन लगी रही। ऑफलाइन टिकट सर्वर के रख रखाव की जिम्मेदारी गोदरेज कंपनी को दी गई थी। बीते माह उसका एग्रीमेंट खत्म हो गया। जिसे रिन्यू भी नहीं किया।कंपनी ने सर्वर खराब होने की जानकारी पहले ही दे दी थी। जिसे पुरातत्व विभाग ने अनदेखा कर दिया। इसका खामियाजा ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को उठाना पड़ रहा है।

Taj Mahal Ticket Price Increase On December 10th For All Tourists - ताजमहल का दीदार हुआ महंगा, नई टिकट व्यवस्था लागू, अब चुकाने होंगे इतने रुपये - Amar Ujala Hindi News Live

जुलाई के महीने में अबतक तक चार बार टिकट विंडो का सर्वर डाउन हो चुका है। बीते गुरुवार को पूरा दिन टिकट विंडो बंद रही थी। सोमवार को डेढ़ घंटे की दिक्कत रही और मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से 11 बजे तक सर्वर डाउन था।

पर्यटकों की परेशानी का ब्लैकिए उठा रहे फायदा
ताजमहल पर ऑफलाइन टिकट विंडो न होने पर पर्यटकों को गर्मी के बीच इंतजार करना पड़ रहा है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग में लोगों को नेटवर्क की परेशानी हो रही है। लोग क्यूआर कोड अपने जानकारों को भेज रहे हैं और वहां से टिकट बुक करवाने पड़ रहे हैं। वेबसाइट पर लोड बढ़ने से कई बार टिकट बुकिंग प्रक्रिया बीच में ही रुक जाती है।

इन कमियों के फायदा लपके उठा रहे हैं। पर्यटकों को 50 की टिकट 100 रुपये तक बेची जा रही है। पुरातत्व अधीक्षक आरके पटेल का कहना है कि सर्वर की परेशानी सामने आई है। इसे लगातार दुरुस्त किया जा रहा है। मेंटेनेंस के दौरान सर्वर बंद करना पड़ता है। लोगों के लिए ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था लगातार जारी है।

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading