मुजफ्फरपुर शहर के अहियापुर स्थित बाजार समिति में अक्सर अ’पराधियों द्वारा व्यवसाई, बाहर से आने वाले ट्रक ड्राइवर व खलासी को नि’शाना बनाया जाता है। जिससे इन लोगों में द’हशत का मा’हौल बन गया है। व्यवसाइयों ने अहियापुर थाने की पुलिस के खि’लाफ आ’क्रोश भी व्यक्त किया था। लेकिन, पुलिस पर इसका कोई प्र’भाव नहीं पड़ा। घ’टनाएं ब’दस्तूर जारी है। अब जिला प्रशासन ने इसपर संज्ञान ले लिया है।
SDM ईस्ट ज्ञान प्रकाश ने अहियापुर थानेदार को निर्देश दिया है कि फौ’रन सु’रक्षा व्यवस्था दुरुस्त करें। रात्रि ग’श्ती का इं’तजाम करें और घ’टनाओं पर न’केल कसें। अगर यही स्थिति रही तो बाहर से सामान लेकर कोई नहीं आएगा। उन्होंने इस सम्बंध में पत्र भी जारी कर दिया है।

बता दें कि हाल के दिनों में बाजार समिति में ता’बड़तोड़ कई घ’टनाएं हुई है। जिसमे अ’पराधियों ने मो’बाइल और कै’श छि’नने में वि’फल होने पर एक खलासी को चा’कू मा’रकर गम्भीर रूप से घा’यल कर दिया था।
इससे पहले भी दुकानों में चो’री की कई वा’रदात हो चुकी है। थाना में शिकायत के बावजूद पुलिस ने कभी इसे ग’म्भीरता से नहीं लिया। कोई का’र्रवाई नहीं हुई।

