पटना सिटी के मालसलामी थाना अंतर्गत धमदाही घाट पर बुधवार को नहाने गए एक युवक गंगा में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मालसलामी थाने को दी। सूचना मिलते ही मालसलामी थाना और पटना सिटी अनुमंडल पदाधिकारी में गंगा घाट पर एसडीआरएफ की टीम को जल्दी पहुंचने की सूचना दी।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव दल बल के साथ धामंदाही घाट पर पहुंचे। शव को तलाशने में जुट गए। लगभग 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएस की टीम ने गंगा नदी से युवक के शव को खोज निकाला। समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को पहचानने में जुटी थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार तीसरे दिन यहां चार युवकों की मौत गंगा नदी में डूबने से हो गई है। आसपास के लोगों का यह मानना है कि गंगा नदी में इन दिनों पानी का बहाव काफी तेज है। इसके बीच यहां युवकों का स्नान की आदत छूट नहीं रही है। इसे लेकर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। कल भी एक युवक की मौत डूबने से हुई थी।

जबकि, इससे पहले भी एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ तेज बहाव में बह गई थी । लोगों के प्रयास से महिला एवं उनकी एक बेटी को बचा लिया गया था, जबकि दो नाबालिक बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी।



