औरंगाबाद : हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से दिल्ली में 20 से 24 अगस्त के बीच आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में जिले के स्निग्धा भाग लेगी। स्निग्धा शहर के अनुग्रह मध्य विद्यालय के हेडमास्टर उदय कुमार सिंह की बेटी है। फिलहाल स्निग्धा दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम विमेंस कॉलेज में पढ़ती है। उसका चयन अमेरिका स्थित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के अंतर्गत हार्वर्ड कॉलेज से सम्बद्ध प्रोजेक्ट फॉर एशियन एंड इंटरनेशनल रिलेशन द्वारा आयोजित होनेवाला इंटरनेशनल कांफ्रेंस के लिए हुआ है।

चयन के लिए कई दौर के लिखित व ऑनलाइन इंटरव्यूज के दौर का सामना स्निग्धा ने किया और हाइली सेलेक्टिव प्रोसेस के आधार पर वह अंतिम रूप से चयनित हुई। कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पत्र भी मिल गया है। एशिया पैसिफिक क्षेत्र में पहली बार नई दिल्ली ने मेजबानी का बीड जीता और अगले 20 से 24 अगस्त तक कई राष्ट्रों के सफल सीईओज, नोवेल पुरस्कार विजेता व स्टूडेंट्स शामिल होंगे और बेहद कामयाब सेशन करेंगे।

स्निग्धा सिंह भी इस वर्ष के निर्धारित थीम भविष्य की समस्याओं लिए सतत नवाचारी और रिसोर्स सफिशिएंट समाधान पर अंतरराष्ट्रीय जमात के समक्ष अपना विचार साझा करेगी। स्निग्धा की मां किरण सिंह ने बताया की स्निग्धा की आरंभिक शिक्षा लॉरेटो कॉन्वेंट रांची, सेकेंडरी शिक्षा डीपीएस रांची में हुई। इसका फायदा दिल्ली यूनिवर्सिटी में उसे बहुत हो रहा है।




