मुजफ्फरपुर के रास्ते गोरखपुर-हाटिया के बीच चलने वाली 15028/15027 मौर्य एक्सप्रेस में अतिरिक्त एसी बोगी जोड़ी जाएगी। इससे उसमे सफर करने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। बताया जा रहा है कि इसमें एक थ्री टियर एसी कोच अतिरिक्त जोड़ा जाएगा। गोरखपुर से 22 जुलाई से व हटिया से 23 जुलाई से स्थाई रूप से ट्रेनों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की एक अतिरिक्त बोगी लगाई जाएगी। इससे इस ट्रेन में कुल एसी कोच की संख्या नौ हो जाएगी।
बताते चले कि यह ट्रेन छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व बरौनी के रास्ते हटिया जाती है। अतिरिक्त बोगी जुड़ने से इन रूट के यात्रियों को लाभ मिलेगा। इधर, बरौनी से बांद्रा टर्मिनल चलने वाली अवध एक्सप्रेस अब राजस्थान के रामगंज मंडी जंक्शन पर भी रुकेगी।
बताया जाता है कि अगले छह तक के लिए इन ट्रेन का ठहराव यहां दिया गया है। इस संबंध में रेलवे की ओर से सूचना जारी की गई है। इसे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। साथ ही, रामगंज मंडी स्टेशन के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा। बता दे कि बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते बांद्रा को जाती है।


