मध्यप्रदेश के आगर मालवा में नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर 26 साल के आयुष पर जानलेवा हमला हुआ। बुधवार को 13 आरोपियों ने उसे घेरकर हत्या की कोशिश की। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी आरोपियों पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि 8 आरोपी गिरफ्तार कर चुके हैं। मध्यप्रदेश शांति का टापू है। हम शांति किसी को भंग नहीं करने देंगे। गंभीर अपराध मानते हुए सभी पर धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत कार्रवाई की गई है। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण अभियान भी आज से शुरू किया जाएगा।

घटना बुधवार दोपहर 12 बजे उज्जैन रोड पर रॉयल ढाबे के पास हुई। फलमालीपुरा (आगर) का रहने वाला आयुष बाइक से जा रहा था, तभी आरोपी अमल, अरबाज, आसिफ, सरफराज, चिकी, अम्मू मेवाती, अमन, सोहेल, मुन्ना मेवाती, सलमान, फिरदौस, समीर और साजिद ने उसका रास्ता रोका। टायर खोलने के औजार और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

पीड़ित बोला- वो कह रहे थे कि गला काट दो इसका…
घायल हालत में आयुष को जिला अस्पताल आगर ले जाया गया। वहां से उज्जैन रेफर कर दिया गया। उसने अस्पताल में बताया- मैं बाइक से जा रहा था। 12-13 लड़कों ने मुझे हाथ दिखाकर रोका, फिर मुझसे मेरा नाम और बजरंग दल के संयोजक होने के बारे में पूछा। जब मैंने उन्हें हां कहा तो उन्होंने पूछा कि क्या आपने नूपुर शर्मा के बारे में बाइट दी थी? जैसे ही मैंने हां कहा तो उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया। वो कह रहे थे कि गला काट दो इसका। जान से मार दो इसे…। उनके हाथ में तलवार थी, धारदार हथियार थे, टांगी (छोटी कुल्हाड़ी) थी, उन्होंने मुझे पत्थर से भी मारा।




