पटना के संत माइकल्स स्कूल में पढ़ने वाले सार्थक शौर्य ने CBSE 12वी की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम से पूरे पटना में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सार्थक ने परीक्षा में 98.6 परसेंट हासिल किया है। सार्थक के टॉप होने पर माता पिता का खुशी का ठिकाना नहीं हैं। इसके साथ ही सार्थक JEE Mains phase 1 में 99.3 परसेंट प्राप्त किए है।

पटना स्थित पटेल नगर में रहने वाले सार्थक के माता पिता बताते है की सार्थक बचपन से ही बिलकुल अलग बच्चा था और इसे देखकर मुझे हमेशा ऐसा लगता था की ये कुछ अच्छा करेगा और आज हमारे बेटे ने हमारा नाम रौशन कर दिया है। हमें अपने बेटे पर आज बहुत ही गर्व महसूस हो रहा हैं।

आपको बता दे की सार्थक के पिता हाई कोर्ट में एडवोकेट है तो वहीं मां हाई स्कूल में होम साइंस की शिक्षिका है। सार्थक की मां का कहना है की मैंने ने बेटे को हमेशा यही सिखाया की बेटा परेशान होना, लेकिन पराजित नहीं होना। वहीं भास्कर ने सार्थक और उसके माता पिता से एक्सक्लूसिव बातचीत की
1.तो बताइए कितने मार्क्स आए हैं आपके?
मुझे क्लास 12th me सीबीएसई से साइंस स्ट्रीम 98.6% टोटल आए हैं और मैथ्स आईबी और फिजिकल एजुकेशन में टोटल 100% मार्क्स आए हैं ।

2.तो कैसे की आपने ये तैयारी की आज आप पटना के टॉपर बने हैं?
तैयारी का मूल मंत्र खुद में विश्वास होना ही हैं मैंने सेल्फ स्टडी पर ही जादा ध्यान दिया और स्कूल के शिक्षकों पर विश्वास रखा और सारी बातों का पालन किया जिसके कारण आज मैं सफलता प्राप्त कर पाया।

3.कितने घंटे आप पढ़ाई करते थे ?
मैं लगभग दस से बारह घंटा प्रतिदिन पढ़ाई करता था क्योंकि मुझे बोर्ड के साथ साथ जेईई की भी तैयारी करनी होती थी।


