नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर गंगाजल उद्वह परियोजना की कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर परियोजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया। मोतनाजे ट्रीटमेंट प्लांट से गंगा जल नवादा नगर परिषद क्षेत्र को 31 अगस्त तक सुलभ कराया जाएगा। सिंचाई विभाग द्वारा 14 किलोमीटर के विरुद्ध मात्र 2.6 किलोमीटर पाइप बिछाने का कार्य पूर्ण किया गया है। इसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिया कि 31 अगस्त तक हर हाल में नवादा नगर परिषद क्षेत्र को गंगा जल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
नारदीगंज प्रखंड के मोतनाजे से गंगाजल पौरा में उपलब्ध कराया जाएगा, जहां ट्रीटमेंट के बाद नगर परिषद क्षेत्र को आपूर्ति किया जाएगा। यह योजना अगले साल फरवरी तक पूर्ण होगा। बुडको द्वारा ट्रीटमेंट गंगाजल का नगर परिषद क्षेत्र में वितरण कराया जाएगा। पौरा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण निर्धारित समय अवधि में करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
कार्यपालक अभियंता नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि नवादा नगर परिषद क्षेत्र में चयनित चार स्थलों पर संप हाउस का निर्माण कराना सुनिश्चित करें, जिसके माध्यम से नगर परिषद के सभी घरों में पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
नगर परिषद क्षेत्र के सभी निवासियों को लगातार पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिए सभी संप हाउस को विस्तार किया जा रहा है। शहर के पुरानी जेल रोड, सदर प्रखंड मुख्यालय, पार नवादा डोभरा पर और नगर थाना परिसर में संप हाउस का निर्माण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर विकास को सख्त निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा में सभी संप हाउस का निर्माण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। मौके पर डीडीसी मो. नैय्यर एकबाल समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
