नालन्दा जिला अंतर्गत नूरसराय थाना पुलिस ने छा’पेमारी कर दस अ’पराधियों को एक देसी क’ट्टा व दो जिं’दा कारतूस के साथ गि’रफ्तार किया है।थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि बिहारशरीफ एकंगरसराय मार्ग पर नूरसराय थाना क्षेत्र के करण बिगहा मोड़ के पास 18 जुलाई की शाम में कुछ अ’पराधियों ने कुछ राहगीरों के साथ मा’रपीट करते हुए बाइक व मोबाइल लू’ट लिया था। पीड़ित के द्वारा प्रा’थमिकी दर्ज कराया गया था।
के’स के अनुसंधान के क्रम में शनिवार की देर शाम नूरसराय पुलिस के द्वारा एकंगरसराय के पंचमुहवा पुल के पास दो लोगों को सं’देहास्पद स्थिति में त’लाशी लिया गया। त’लाशी लेने के क्रम में दोनों के पास से एक क’ट्टा व दो जिं’दा का’रतूस बरामद किया गया। दोनों गि’रफ्तार अ’पराधी किसी बड़े घ’टना का अंजाम देने के फि’राक में थे।
पूछताछ के क्रम में करण बिगहा मोड़ के पास हुई घ’टना में सं’लिप्त होने की भी पुष्टि किया। दोनों के नि’शानदेही पर औंगारी व एकंगरसराय थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में छा’पेमारी कर कुल दस अ’पराधियों को गि’रफ्तार किया गया। साथ ही अ’पराधियो के नि’’शानदेही पर लू’टी गई बाइक को पटना से ब’रामद किया गया। साथ ही गि’रफ्तार अ’पराधियों के पास से लू’टी गयी मो’बाइल भी ब’रामद किया गया।
अ’पराधियों के पास से छह मोबाइल और चार बाइक भी ज’ब्त किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। गि’रफ्तार अ’पराधियों में औंगारी थाना के अविनाश कुमार व राजकुमार के अलावे आठ नाबालिक अ’पराधी शामिल है।
अ’पराधियो में एक इस्लामपुर थाना व सात एकंगरसराय थाना क्षेत्र के हैं। सभी अ’पराधियों पर नूरसराय, हिलसा व एकंगरसराय थाने में विभिन्न कां’डों में प्रा’थमिकी दर्ज हैं। गि’रफ्तार अ’पराधी आये दिन राह चलते रा’हगीरों को मा’रपीट कर लू’टपाट जैसे घ’टना को अंजाम दिया करते थे।
