मुंगेर के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमार पंचायत के भवानीपुर बहियार में बीती देर रात अ’ज्ञात अ’पराधियों द्वारा एक 60 वर्षीय महिला की ह’त्या कर दी गयी है। अ’पराधियों ने महिला का पहले ग’ला द’बाया इसके बाद पहचान छुपाने के लिए सिर पर कई जगहों पर धा’रदार ह’थियार से वा’र किया। जिस कारण महिला के सर पर कई जगहों पर ग’हरा जख्म है। मृ’तक महिला की पहचान भवानीपुर गांव निवासी स्व: विलास साह की 60 वर्षीय पत्नी गिरजा देवी के रूप में कई गयी है।
इधर घ’टना की खबर सुनते ही संग्रामपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार पुलिस दल बल के साथ घ’टना स्थल पर पहुंचकर श’व को कब्जे में लेकर पो’स्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर घ’टना के बाद संग्रामपुर पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। मृ’तक की दो पुत्री एवं तीन पुत्र था तीनों पुत्र बाहर रहकर मजदूरी करता है।
जानकारी के मुताबिक मृ’तक महिला संग्रामपुर बाजार स्थित ग्लोबल कोचिंग संस्थान के नीचे डेरा लेकर रहती थी कूछ महिना पुर्व भवानीपुर बहियार में झोपड़ी बनाकर महुआ श’राब बेचती थी। जिसमें संग्रामपुर पुलिस ने दो बार श’राब के साथ जेल भेजा था। इस बार शराब बेचने का ठिकाना भवानीपुर बहियार चुनी थी जहां शनिवार की रात्रि ह’त्या हो गयी।
पति की भी अचानक मौ’त जनवरी 2020 में हुआ था।मृ’तक महिला कैंसर की मरीज थी जिसका इलाज महावीर कैन्सर अस्पताल पटना में चल रहा था ।ग्रामीणों के मुताबिक मृतक महिला बहियार में घर बनाकर अपनी जीविका और ईलाज के लिए महुआ श’राब की बीक्री करती थी। अब सवाल यह उठ रहा है कि महिला की ह’त्या शराबी ने की या कीसी और ने यह जांच का विषय है। वही मृ’तक के पुत्र गुलशन ने बताया कि मेरी मां का किसी से कोई दु’श्मनी नही था। घ’टना की जानकारी मिलने पर मृ’तक महिला के दो पुत्र गुलशन, फुलचन के साथ दो पुत्री एवं बहन पहुची थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृ’तक महिला पहले भी दो बार शराब तस्करी मामले में जेल जा चुकी है।
म’हिला ने दो शादी भी किया हुआ है। इस घ’टना के बाद मृ’तक के परिजनों का रो रो कर बु’रा हाल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घ’टना की जांच पुलिस हर बिंदु पर कर रही है। पो’स्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घ’टना की खु’लासा हो पाएगा। इस घ’टना में जो भी शामिल होंगे उनकी जल्द से जल्द गि’रफ्तारी की जाएगी।
