हरियाणा के पानीपत जिले की सीआईए-थ्री पुलिस ने अतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1 करोड़ 20 लाख कीमत की स्मैक बरामद हुई है। आरोपी की पहचान बिहार के जिला नालंदा के गांव गदाईचक निवासी नित्यानंद पुत्र देवनंदन के रुप में हुई है।एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया आरोपी से की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह स्मैक को हरियाणा व पंजाब में तस्करी करने के लिए नोर्थ ईस्ट से सस्ते दाम में खरीद कर लाया था। इससे पहले आरोपी विभिन्न राज्यों में गांजापत्ती तस्करी करने का अवैध धंधा करता था।

आरोपी के खिलाफ पंजाब व आसाम में गांजापत्ती तस्करी के अलग-अलग दो मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी नित्यानंद नशा तस्करी के दौरान ट्रेन व बस से सफर करता है। स्मैक की तस्करी के लिए आरोपी रविवार को ट्रेन से पानीपत आया था।गिरफ्तार आरोपी नित्यानंद के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नशा तस्करी में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी नित्यानंद को कोर्ट में पेश कर 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

गुप्त सूचना के आधार पर आया आरोपी काबू
एसपी ने बताया कि सीआईए-थ्री पुलिस की एक टीम रविवार को गश्त के दौरान जीटी रोड पर अनाज मंडी कट के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि बिहार के जिला नालंदा निवासी एक युवक बड़े पैमाने पर स्मैक बेचने का अवैध धंधा करता है।आरोपी युवक नांगल खेड़ी बस अड्डा के पास जीटी रोड पर बैग लेकर खड़ा है। बैग में काफी मात्रा में स्मैक होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिश देकर बैग सहित आरोपी युवक को काबू किया।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी युवक के बैग की तलाशी ली तो, अंदर प्लास्टिक की थैली से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई। स्मैक का वजन करने पर 1 किला 50 ग्राम पाया गया।


