एक्ट्रेस कंगना रनोट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कंगना इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। अब हाल ही में कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म के एक नए किरदार का खुलासा किया है। पोस्ट में कंगना ने बताया है कि एक्टर श्रेयस तलपड़े फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में नजर आएंगे।

कंगना रनोट ने फिल्म से श्रेयस तलपड़े का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर लिखा, “श्रेयस तलपड़े को ‘इमरजेंसी’ में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। एक सच्चे राष्ट्रवादी, जिनका राष्ट्र के लिए प्यार और गौरव अद्वितीय था और जो इमरजेंसी के समय एक उभरते हुए युवा नेता रहे हैं।”

सच्चे देशभक्त की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित और खुश हूं
श्रेयस तलपड़े ने भी फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर लिखा, ” बाधाएं आती हैं आएं, घिरें प्रलय की घोर घटाएं। पावों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं। निज हाथों में हंसते-हंसते, आग लगाकर जलना होगा। कदम मिलाकर चलना होगा। – Atalji। सबसे चहेते, दूरदर्शी, सच्चे देशभक्त और जनता के आदमी की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित और बहुत खुश हूं। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी। मुझे उम्मीद है कि मैं उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।”

श्रेयस तलपड़े ने आगे लिखा, “कंगना रनोट मुझे अटल जी के रूप में देखने के लिए धन्यवाद। आप निस्संदेह हमारे देश की सबसे प्रतिभाशाली और बहुमुखी अभिनेत्रियों में से एक हैं। लेकिन आप एक समान रूप से अभिनेता के अच्छे निर्देशक हैं। इमरजेंसी का समय है। गणपति बप्पा मोरया।” श्रेयस का यह फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

जेपी नारायण के किरदार में नजर आएंगे अनुपम खेर
कंगना रनोट और श्रेयस तलपड़े के अलावा फिल्म में अनुपम खेर भी लीड रोल में हैं। अनुपम खेर फिल्म में क्रांतिकारी नेता जेपी नारायण के किरदार में नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ही कंगना रनोट (इंदिरा गांधी) और अनुपम खेर (जेपी नारायण) दोनों का फिल्म से फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ था। फैंस ने दोनों के लुक की जमकर तारीफ की थी।

फिल्म को 25 जून 2023 को रिलीज किया जाएगा
एक्टिंग के साथ-साथ कंगना रनोट इस फिल्म का डायरेक्शन खुद कर रही हैं। इतना ही नहीं कंगना इस फिल्म को अपने प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका’ तले बना रही हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म को 25 जून 2023 को रिलीज किया जाएगा। फिलहाल, इस फिल्म की शूटिंग से लेकर अन्य तैयारियां जारी हैं।


