मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मद थाने की पुलिस ने बीती रात पूर्वी चंपारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर से मनोज यादव को गि’रफ्तार कर लिया। उसकी गि’रफ्तारी सौतेली बहन चंदा देवी की ह’त्या के आ’रोप में हुई है।
उस पर चंदा को काजीमोहम्मद थाना क्षेत्र के चौधराइन गली स्थित किराये के मकान में रहने के दौरान ज’लाकर ह’त्या करने को लेकर 28 मार्च 1993 को के’स द’र्ज किया गया था। केस तत्कालीन थानेदार इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार के बयान पर द’र्ज है।
फिलहाल मामले में चार आ’रोपित मो.अब्दुल रब, मोहन पासवान, रामनरेश राम और मो.खुर्शीद के खि’लाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल है। वहीं मनोज, उसके पिता विश्वनाथ राय सहित चार फ’रार हो गए थे।
उनमें से मनोज यादव को पुलिस की विशेष टीम ने पूर्वी पंचारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित आवास से द’बोचा है। बुधवार को काजीमोहम्मदपुर थाने पर पूछताछ की गई।
गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं अन्य फ’रार तीन आ’रोपितों के खिलाफ आगे की का’नूनी प्रक्रिया में जुट गई है। इसकी पुष्टि काजीमोहम्मदपुर थाने के थानेदार दिगंबर कुमार ने की है।
