मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के एक गांव में दरवाजे पर चापाकल से पानी भरने के दौरान एक ना’बालिग से गैं’गरेप का मामला सामने आया है।
पीड़िता ने पारू पुलिस को दिये आवेदन में अपने ही गांव के सुनील राय व सचिन कुमार को आ’रोपित किया है।
वहीं पुलिस ने त्’वरित का’र्रवाई करते हुए आ’रोपी सुनील राय को गि’रफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हि’रासत में भेज दिया। साथ ही पुलिस ने किशोरी को मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।
पीड़िता ने बताया है कि 22 जुलाई की रात्रि लगभग 10 बजे चापाकल से पानी भरने गई थी। तभी अंधेरे का फायदा उठाते हुए सुनील राय और सचिन कुमार ने पैर-हाथ व मुंह बां’धकर बगल के खेत में ले जाकर दु’ष्कर्म किया।
थाना प्रभारी रामनाथ प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर एक आ’रोपी को न्यायिक हि’रासत में जे’ल भेज दिया गया है। वहीं दूसरे आ’रोपी की गि’रफ्तारी के लिए छा’पेमारी की जा रही है।
