समस्तीपुर में एक युवक की आपसी रंजिश में जमकर पिटाई कर दी गई। इतना ही नहीं युवक को सड़क पर काफी दूर तक सड़क पर घसीटा गया। युवक लोगों से मदद मांगते रहा लेकिन किसी ने उसकी कोई मदद नहीं की। इसका वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गए। इसके बाद लोगों ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह मामला 26 जुलाई का है। घटना जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की है।

इस मामले को लेकर पीड़ित युवक के भाई अभिषेक कुमार ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों को नामजद एवं 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें नरगामा गांव के शिवम चौधरी, पगड़ा गांव के शिवम झा, रौशन कुमार, एवं मनोरंजन को आरोपित किया है।

आवेदन में पीड़ित युवक के भाई ने बताया कि 26 जुलाई की शाम करीब 6 बजे मेरे छोटे भाई रंजन को उक्त सभी आरोपी ने 35 नंबर गुमटी के समीप से ले जाकर उचित पिस्टल से सिर पर वार कर दिया और उसे बुरी तरह मारकर बीच सड़क पर घसीटता हुआ पुल तक ले गया। शोर-शराबा सुनकर जब लोग इकट्ठा हुए तो उसे छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गया। सभी आरोपी ने मेरे भाई का एक मोबाइल एवं सोने का लॉकेट और उसके पास से 1200 रुपए लेकर भी भाग गया।

इधर, मामले में दलसिंहसराय थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि इस घटना को लेकर पीड़ित युवक के भाई द्वारा एक आवेदन दिया है। इसमें 4 नामजद व 12 अज्ञात लोगों को आरोपित किया है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।



