गाया : जिले के फतेहपुर प्रखंड के दो व्यापारियों से 20-20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और शो रूम में गोलीबारी कर इलाके में दहशत फैलाने वाले गिरोह के 4 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पकड़े गए चार में से एक गिरोह का सरगना भी है। खास बात यह है कि पकड़े गए सभी चार अपराधी गया जिले के नहीं हैं। वे नालांदा व नवादा के रहने वाले हैं। पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से 4 हथियार और 32 जिंदा कारतूस और तीन मोटरसाइकिलें बरादम की हैं।

सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने रंगादारी मांगने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए लक्खीसराय, नालंदा, नवादा, हिसुआ में एक साथ छापेमारी कर अपराधियों को पकड़ा है। इधर इस मामले में बहरहाल फतेहपुर पुलिस कुछ भी नहीं बोल रही हैं। थानाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान का कहना है कि वरीय अधिकारी जिला मुख्यालय में इस मामले में पीसी करेंगे।

गौरतलब है कि बीते शनिवार को फतेहपुर से होकर गुजरने वाली सड़क गया रजौली मुख्य सड़कक पर नंदनी हीरो बाइक शो रूम में बैठे कर्मियों के ऊपर दो अज्ञात अपराधियों ने पांच फायर झोंके थे। इस गोलीबारी में शो रूम का एक कर्मी जख्मी हो गया था। गोली चलाने से पूर्व शो रूम के मालिक नीलेश सिंह से मोबाइल पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।

इस घटना के तीसरे दिन जीशान क्लेकशन रेडीमेड गारमेंट दुकान के मालिक से फोन पर 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी। फोन पर रंगदारी की मांग करने वाले ने चेतावनी दी थी कि रंगदारी नहीं मिली तो हीरो बाइक शो रूम जैसा हाल किया जाएगा। इससे फतेहपुर के व्यवसायियों के बीच भय का माहौल बन गया था। इधर घटना के बाद से टेक्निकल सेल और फतेहपुर पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुट गई थी। पकड़े गए चार में से एक मुत्युंजय सिंह गिरोह का सरगना है। वह नालंदा के कतरी सराय थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दूसरे का नाम सुल्तान है।



