बेतिया नरकटियागंज रेलखंड के रामेश्वर नगर हॉल्ट और चनपटिया सिकरहना नदी के पुल के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। बता दें कि सोमवार की सुबह रेलवे लाइन पर क्षत्र विक्षत्र अवस्था में पड़े शव को देखा स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी साठी पुलिस को दी।

वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर साठी थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने पहुंच मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज। मामले की जांच में जुटे गये हैं। वहीं घटना सोमवार के अल्हे सुबह की बताई जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बेतिया नरकटियागंज रेलखंड के रामेश्वर नगर हॉल्ट और सिकरहना पुल के बीच दूर की कुल संख्या 230 के समीप रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में अज्ञात व्यक्ति के शव देख लोगों ने साठी पुलिस को सूचना दिया।

वहीं साठी थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। फिलहाल मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक व्यक्ति के चुनौटी, चप्पल, गमछा और धोती से स्थानीय लोगों से पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज दिया है। और मामले की जांच की जा रही है।




