पटना में मां-बेटी की ह’त्या के बाद 7 लाख की ड’कैती हुई है। वा’रदात के वक्त दोनों घर में अकेले थे। मां की मौके पर मौ’त हो गई थी, लेकिन बेटी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौ’त हुई। मौ’ते से पहले बेटी ने पुलिस को बताया कि ग्राहक बनकर घर में 2 लोग दाखिल हुए थे। घु’सते ही दोनों ने हमें बं’धक बनाया और लू’ट करने लगे।
मां और मेरे साथ मा’रपी’ट करने लगे। अलमारी की चाबी मांगी और करीब 60 हजार कैश और 6 लाख के जेवर लेकर भागने लगे। मैंने और मां ने इसका वि’रोध किया तो धा’रदार ह’थियार से ह’मला कर दिया। और भाग निकले।
वा’रदात के वक्त 80 साल की मंती देवी और 50 साल की उनकी बेटी पूनम झा घर पर अकेले थे। पूनम बेकरी और कंफेक्शनरी कारोबारी विभाष चंद्र झा की पत्नी थीं जबकि मंती उनकी सास थीं।
लु’टेरे जाते-जाते घर में लगे सी’सीटीवी कैमरे का DVR भी उ’खाड़कर ले गए। घटना फुलवारीशरीफ थाना के उफरपुर स्थित सबरी नगर में सोमवार की रात काे हुई। मंती ने माैके पर ही द’म तोड़ दिया जबकि पूनम काे गंभीर हालत में पारस अस्पताल ले जाया जहां उनकी भी माै’त हाे गई।
झा की जमाल राेड पर बेकरी और कंफेक्शनरी का काराेबार है। सबरीनगर में स्थित तीन मंजिला मकान के नीचे बेकरी और कंफेक्शरी का गाेदाम है, जहां कच्चा माल रहता है। बताया जा रहा है कि विभाष चंद्र झा की पत्नी मूल रूप से भागलपुर के सुल्तानगंज के रहने वाले हैं। उनका एक बेटा गुरुग्राम में एक एयरलाइंस में इंजीनियर है। घ’टना के वक्त झा घर पर नहीं थे। स्थानीय लाेगाें से सूचना मिलने के बाद वे जमाल रोड से घर पहुुंचे। सूचना मिलने के बाद फुलवारीशरीफ थानेदार एकरार अहमद खान माैके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
