बगहा में एक 300 साल पुराना कुआं नदी की दार में बह गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। रामनगर प्रखंड में पिछली बारिश में इस कुएं के आसपास की करीब 15 फीट जमीन बाढ़ अपने साथ बहा ले गई थी। लेकिन कुआं इसी तरह से खड़ा था। इस बार नदी की धार इसे भी बहा ले गई।
300 साल से खड़ा ये कुआं ताश के पत्तों की तरह पानी के तेज धारा में मंगलवार को बह गया। पिछले साल हरहा नदी के कहर से पूरा गांव विस्थापित हो चुका था। इस कुएं के आसपास की करीब 15 फीट मिट्टी बाढ़ और बारिश के कारण बह चुकी थी।
पर, यह कुआं अपनी जगह पर खड़ा रहा। पिछले साल दोन क्षेत्र के नौरंगिया पंचायत का गर्दी गांव भी पूरी तरह से तबाह हो गया था। गांव के करीब 40 की संख्या में परिवार विस्थापित हो गए थे।


