गया : जिले के वजीरगंज प्रखंड के बभंडिह महादलित टोले में एक पति लतोड़ मांझी ने अपनी पत्नी रंजू देवी की ईंट से कूच कर हत्या कर दी। हत्या की घटना को अंजाम देकर वह मौके से फरार भी हो गया।
पुलिस ने शव को कब्जे मेंं लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा है। साथ ही आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है। थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि अब तक पीड़ित पक्ष की ओर से किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस संबंधित मामले में पीड़ित पक्ष का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।

मृतका का भाई वीरेंद्र मांझी ने बताया कि उसकी बहन रंजू की की ससुराल नालंदा के नंदलाल बिगहा में है। हाल ही में बहन परदेस से परिवार सहित मायके बभंडिह आई थी। वीरेंद्र मांझी ने बताया कि बहन-बहनोई एक कमरे में थे। घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे थे। इसी बीच अचानक से बहन के चीखने की आवाज सुनाई दी।

बहन की चीख पर जब हमलोग उसके कमरे की ओर दौड़ पड़े तो वहां से बहनोई लतोड़ मांझी तेजी से भाग गया। इस बीच हमलोगों को मामला कुछ समझ में नहीं आया। लेकिन जब हमलोग कमरे में गए तो देखा कि बहन का सिर कुचला पड़ा है। और वह दर्द से कराह रही है। इसी बीच बहन की मौत भी हो गई। इस बीच लतोड़ मांझी गांव छोड़ चुका था। गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।



