शेखपुरा के सदर प्रखंड के हथियावां ओपी क्षेत्र के भीखमपुर गांव में महिलाओं के साथ गांव के कुछ मनचले युवकों द्वारा छेड़खानी करने का विरोध करने पर बदमाशों ने विरोध जताने वाले आधा दर्जन लोगों को मारपीट और चाकू घोंपकर घायल कर दिया। इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है। अविनाश कुमार की हालत गंभीर रहने के कारण उसे बेहतर इलाज हेतु पावापुरी रेफर कर दिया।

उधर, पुलिस ने गांव में छापामारी कर बुधवार को मामले आरोपी सोनू महतो को गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार आरोपी गांव के छोटी महतो का पुत्र बताया गया है। छापामारी का नेतृत्व ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक भगवान प्रसाद ने किया। इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश ने अविनाश कुमार के ऊपर चाकू से हमला बोलकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था।उन्होंने बताया कि घायल अविनाश के शरीर पर पांच जगह चाकू घोंपने का निशान पाया गया है।

घटना में अविनाश के साथ अमित कुमार, राकेश कुमार और नंदलाल कुमार के अलावा दो महिलाएं मामूली रूप से घायल हो गई थी। घटना के संबंध में ओपी अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में सोनू महतो, टिंकू कुमार, मुन्ना कुमार, पंकज, सुनील कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

मारपीट की घटना में घायल अन्य लोगों में अमित कुमार, नंदलाल, राकेश बिंद सहित अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



