अरवल में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र ने महंगाई बेरोजगारी और ईडी की कार्रवाई को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की सरकार की ईडी से विपक्ष को डराने की कोशिश कर रही है। लगातार विपक्षी नेताओं को ईडी के माध्यम से गिरफ्तार किया जा रहा है।
विपक्ष को खत्म करने के लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। जेपी नड्डा ने बयान दिया कि देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है और आने वाले दिनों में विपक्ष बिल्कुल समाप्त हो जाएगी। इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं साजिश के तहत विरोधी दल के नेताओं पर ईडी और सीबीआई का छापा पड़ रहा है। जानबूझकर विपक्ष को बदनाम करने की साजिश चल रही है।

अंग्रेज के मुखबिर और दलाल सत्ता पर काबिज- भाई बिरेंद्र
उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र की सरकार हिंदुस्तान को पूंजीपतियों के हाथों बेचना चाहती है और आर एस एस का एजेंडा लागू करना चाहती है। देश को आजाद कराने के लिए हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के लोगों ने कुर्बानी दी लेकिन उस समय के जनसंघ और आज का बीजेपी अंग्रेजों के मुखबिरी और दलाली करते थे। आज किसी न किसी रूप से अंग्रेजो के दलाल और मुखबिर सत्ता पर काबिज हैं। उस समय हिंदुस्तान के लोगों ने अंग्रेजों को भगाने के लिए कसम खाई थी और आज भी हिंदुस्तान के लोग कसम खा लिए हैं अंग्रेज के जाने के बाद जो रंगरेज रह गए हैं उसे भी भगाकर रहेंगे।

बिहार विरासत समिति की बैठक के लिए अरवल पहुंचे थे विधायक
बिहार विधानसभा की बिहार विरासत विकास समिति की बैठक के लिए एक दिवसीय दौरे पर अरवल पहुंचे थे। भाई बिरेंद्र विरासत समिति की बैठक में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर विरासत को बचाने और पर्यटक के क्षेत्र में कार्य करने को लेकर चर्चा की।जिला परिषदन में समिति के आगमन पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ भाई बिरेंद्र का स्वागत किया।



