खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गाँव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। नाव खेपने के लिए बांस का लग्गा बनाने के दौरान घटना हुआ है। घटना शनिवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार सोनवर्षा गॉव के वार्ड 2 निवासी चंढ़ीलाल यादव का 28 वर्षीय पुत्र प्रवीण यादव की करंट लगने से मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रवीण शनिवार की सुबह नाव खेपने के लिए बांस का लग्गा बनाने के लिए घर से निकल रहा था । इसी दौरान घर के आगे से 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क बांस आ गया। जिसके कारण प्रवीण गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने हल्लाकर आस- पास के लोगों को बुलाया। वहीं जख्मी को घरेलू उपचार करने लगा। प्रवीण की तबीयत बिगड़ते देख ग्रामीणों की मदद से चौथम पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया।

इधर, परिजनों का रोकर बुरा हाल हो रहा था। मृतक की पत्नी दहाड़ मारकर रो रही थी। जबकि मृतक के पुत्र की चीत्कार से ग्रामीणों की आंखे नम हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजन को ढांढस बढ़ाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के परिजन द्वारा आवेदन अब तक नहीं दिया गया।




