मुजफ्फरपुर जिले के एक निजी अस्पताल में कार्यरत दो नर्सो को प्रसाद में नशा मिलाकर खिलाने का मामला सामने आया। दोनों को अस्पताल के ही कर्मी ने प्रसाद दिया था। जिसके बाद दोनों बेहोश होने लगी। इस दौरान एक नर्स बेहोश हो गई। जबकि, दूसरी लडखडाने लगी। जिसके बाद बेहोश नर्स को दूसरी ने किसी तरह अपने साथ लेकर देर रात सदर अस्पताल पहुंची। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। मामला काँटी थाना क्षेत्र इलाके का है। पीड़ित दोनों नर्स पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। वर्तमान में कांटी इलाके में स्तिथ निजी अस्पताल के नर्स की काम करती है।

इधर, इलाज के बाद होश में आई नर्स ने बताया कि वे दोनों एक साथ एक ही कमरे में रहती है। ड्यूटी ऑफ करने के बाद वे दोनों आने कमरे में चली गई। इसी दौरान अस्पताल का ही एक स्टाफ कमरे पर आया। दरवाजा खटखटाने लगा। दरवाजा खोली तो वह अंदर आया, कहा कि बाबा का प्रसाद है। जिसके बाद प्रसाद को दोनों ने ले लिया। इसके बाद जूस भी दिया।

प्रसाद व जूस पीने के बाद दोनों का सिर घूमने लगा। इसी दौरान एक नर्स बेहोश होने लगी। जबकि, दूसरी लडखडाने लगी। इसके बाद एक बेहोश हो गई। इसपर लड़खड़ा रही नर्स ने बेहोशी के हालत में ही अपनी साथी को लेकर सदर अस्पताल पहुंची। उसने कहा कि वह किसी तरह ऑटो से अस्पताल पहुंची है। जहां दोनो का इलाज किया जा रहा है। इधर, घटना को लेकर नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है।




