मुजफ्फरपुर : भारत सरकार के आह्वान पर इंडियन बैंक आंचलिक कार्यालय मुजफ्फरपुर द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने को लेकर एक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी इंडियन बैंक एनएएमसी शाखा, मुजफ्फरपुर में आयोजित की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरपीएस महाविद्यालय जैतपुर के सेवानिवृत प्रोफेसर शत्रुघ्न प्रसाद ठाकुर ने फीता काटकर प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 10 से 14 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर इंडियन बैंक मुजफ्फरपुर के अंचल प्रमुख व सहायक महाप्रबंधक रेशम लाल चराया ने कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि व ग्राहकों का भव्य स्वागत किया और भारत की आजादी के मूल्यों पर प्रकाश डाला।
वहीं भारत के विभाजन को बड़ी त्रासदी बताते हुए उसका मार्मिक वर्णन किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए उन भावुक एवं ह्यदय विदारक लम्हों को याद किया। जिसमें उनका परिवार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शत्रुघ्न प्रसाद ठाकुर ने इतिहास के पन्नों से उन ह्दय विदारक लम्हों को याद किया जो हमारी आजादी के खुशियों को एक अविस्मरणीय त्रासदी में बदल दिया था। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह सब अंग्रेजों द्वारा हमें कमजोर करने की चाल एव हम भारतीयों में जाति एवं धर्म के नाम पर फूट का नतीजा था।
उन्होंने भारत सरकार एवं इंडियन बैंक के इस तरह के प्रदर्शनी के आयोजन की सराहना की एवं अतीत से सबक लेकर आपसी एकता रखकर भारत को एक समर्थ व ताकतवर राष्ट्र निर्माण करने का आह्वान किया। उन्होंने अनुरोध किया भारत विभाजन की विभीषिका से नई पीढ़ी अनभिज्ञ है। उन्हें यह प्रदर्शनी अवश्य देखनी चाहिए।
सभा को आंचलिक कार्यालय के मुख्य प्रबंधक अभिजीत कुमार ने भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने हम पर बीती विभीषिका को इतिहास के पन्नों से निकालकर जीवंत करने का प्रयास किया। सभा के अंत में इंडियन बैंक, आंचलिक कार्यालय, मुजफ्फरपुर के मुख्य प्रबंधक राजकिशोर प्रसाद ने सभी विशिष्ठ अतिथियों एवं ग्राहकों का धन्यवाद किया।
राष्ट्रगान के साथ सभा की समाप्ति हुई। इस मौके पर एनएएमसी शाखा के प्रबंधक अभिमन्यु कुमार, सतीश कुमार, प्रशांत आनंद व शाखा के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
