गोपालगंज में कुचायकोट प्रखण्ड के ढोढवलिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पर ग्रामीणों ने राशन नहीं देने का आरोप लगाया है। साथ ही इसकी शिकायत एसडीओ सदर के कर न्याय की गुहार लगाई है। वही इस सन्दर्भ में एसडीओ ने जांच कर कार्रवाई की बात की है। गुरुवार को कुचायकोट प्रखण्ड के ढोढवलिया पंचायत फुलवरिया गांव निवासी ग्रामीणों द्वारा पैक्स अध्यक्ष अशोक पाण्डेय पर राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया।
![]()
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष अशोक पांडेय के द्वारा जून, जुलाई और अगस्त तीन माह का राशन का उठाव कर लिया गया है। लेकिन केवल एक माह का राशन वितरण कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर पैक्स अध्यक्ष झगड़ा व राशन नहीं देने का धमकी देते हैं। पैक्स अध्यक्ष का झगड़ा व धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वही इस मामले में सदर एसडीएम प्रदीप कुमार ने पूरे मामले की जांच एमओ विनय कुमार को दिया है। और जांच कर करवाई करने का निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने कहा है कि कुछ लोगो द्वारा लिखित शिकायत की गई है। जांच के लिए जब टीम गई थी तब उनका गोदाम बन्द पाया गया जिससे जांच नही हो सकी है। साथ ही पुनः जांच की जाएगी जांच में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।




