बक्सर :चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान च’पेट में आया, नेपाल का रहनेवाला है मृ’तक

दानापुर- DDU रेलखंड स्थित दिलदारनगर जंक्शन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक पानी लेने के उतरा था, तभी ट्रेन खुल गई। दौड़कर पकड़ने के प्रयास में युवक गम्भीर रूप से घयाल हो गया। GRP द्वारा आनन फानन में भदौरा सरकारी अस्पताल में भेजा गया जहां उसने अपना दम तोड़ दिया। युवक की पहचान नेपाल निवासी के रूप में हुई है। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

नौबतपुर में कार-बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत; छपरा में भी ट्रेन से कटकर  मरा युवक, हादसा-सुसाइड में फंसा मामला | Bihar Siwan Man Found Dead In  Chhapra; Railway Police Says Youth Commits Suicide By Jumping In Front Of  Train - Dainik Bhaskar

युवक की पहचान नेपाल के जिला मोरइंग विराटनगर केनरवि महतो पिता शिवप्रसाद महतो उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है।,युवक सीमांचल एक्सप्रेस से दिलदारनगर जं पर सुबह पानी लेने के लिए उतरा था, जब ट्रेन खुली तो दौड़ कर चढ़ने के प्रयास में असंतुलित होकर गिर पड़ा और कटकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रेन जब स्पीड में थी तो यात्रियों ने उसे माना भी किया था। लेकिन ट्रेन में सामान रहने के कारण वह ट्रेन को पकड़ने का प्रयास कर रहा था। युवक की पहचान पाकेट में मिली पहचना पत्र के आधार पर हुआ है। वह दिल्ली जा रहा था।

इसकी जानकारी GRP चौकी प्रभारी शिवसागर को हुई तो तत्काल 108 नंबर एम्बुलेंस से उपचार के लिए CHC भदौरा भेजवाने के दौरान मौत हो गई।परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है। शव को कब्जे में ले पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading