सीवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री कचहरी मोड़ के पास एक शराबी ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया। नशे में युवक ने बाजार में घंटों उत्पात मचाया। इस दौरान किसी ने उसकी सुध तक नहीं ली। अंत में शराबी एक दुकान के आगे गेट के पास लेट गया और हंगामा करने लगा। शराबी की करतूत सामने आने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट करते नजर आए। इधर, कई लोगों ने तो अपने मोबाइल कैमरे में शराबी की पूरी करतूत कैद कर ली और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मामला गुरुवार का है।

महाराजगंज शहर के मोहन बाजार से लेकर कचहरी रोड तक जाने वाली सड़क पर लेटा यह शराबी लोगों के बीच कई घंटों तक चर्चा का विषय बना रहा। वहीं, इस घटना में स्थानीय दुकानदार लालू कुमार ने बताया कि यह शराबी काफी देर तक सड़क पर इधर से उधर आता-जा रहा था।

साथ ही बीच बाजार में जमकर उत्पात मचा रहा था। इस दौरान वह एक बुजुर्ग व्यक्ति की चलती साइकिल से भी टकरा गया। ऐसे में वह बुजुर्ग गिरते-गिरते बचा। काफी देर तक उत्पात मचाने के बाद नशेड़ी युवक एक दुकान के सामने जाकर गिर गया और घंटों वहां पड़ा रहा।




