समस्तीपुर : समस्तीपुर डाक प्रमंडल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डाक अधीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में डाककर्मियों द्वारा भव्य जागरूकता प्रभात फेरी प्रधान डाक घर समस्तीपुर से निकाली गई। इसका संचालन पूर्व जनसंपर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने किया।
गाजे-बाजे के साथ यह जागरूकता यात्रा समस्तीपुर प्रधान डाकघर से चलकर ओवर ब्रिज, बस स्टैंड, ताजपुर रोड, इंटर कॉलेज रोड, काशीपुर चौक, समाहरणालय के पीछे, स्टेडियम गोलंबर, समाहरणालय होते हुए सरकारी बस स्टैंड के सामने जाकर सम्पन्न हुई।
इस यात्रा के क्रम में डाककर्मियों ने देशभक्ति के नारों के साथ 13 से 15 अगस्त 2022 तक आम लोगों से अपने-अपने घरों पर हर घर तिरंगा झंडा लगाने की अपील की। साथ ही यात्रा के दौरान बच्चों को राष्ट्र की आन-बान-शान और स्वाभिमान का प्रतीक तिरंगा झंडा वितरित किया।
इस अवसर पर डाक अधीक्षक राजीव कुमार ने इस कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डाक निदेशालय के निर्देश पर डाक प्रमंडल समस्तीपुर द्वारा आम लोगों को राष्ट्रध्वज तिरंगा के महत्व को बताने व देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले वीर सपूतों को याद करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
वहीं पूर्व जनसंपर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले वीर सपूतों के बलिदान के उपरांत आज हम सभी आजाद भारत में सांस ले रहे है।
ऐसे वीर सपूतों को आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी डाककर्मी वंदन, चंदन व नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित करते है। इस कार्यक्रम में डाक निरीक्षक कुमार विक्रम, रतिकांत सिंह, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार, मृत्युंजय ठाकुर, चंद्रभूषण सिंह, प्रभात रंजन, संजीव कुमार,
यशवंत कुमार सिंह, अरुण सिंह, गोपाल कुमार, मनीष चौधरी, मिर्जा रेयाज बेग, रामाशंकर सिंह, देवव्रत सिंह, मुकेश कुमार सिन्हा, चंद्रप्रकाश सिंह, शिवशंकर पासवान, फैज आलम, लालबिहारी सिंह, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, समेत सैकड़ों डाककर्मी शामिल थे।
