सं’देहास्पद स्थिति में 8 मौ’त के बाद मस्जिद से अपील:स्वास्थ्य विभाग द्वारा मस्जिद से किया गया अनाउंसमेंट

छपरा में संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद स्थानीय प्रशासन सजग दिख रहा हैं। घटनास्थल के आसपास के गांवों में शिविर लगा लोगो को चिन्हित कर इलाज कराने का कोशिश किया जा रहा है।इसी क्रम में घटनास्थल वाले गांव के मस्जिद से इलाज कराने के अपील का वीडियो प्रकाश में आया है। जहां मस्जिद के मौलाना द्वारा इलाज का अपील किया जा रहा है।

सिविल कोर्ट ने इंश्योरेंस कंपनी को दिया आदेश, जिला जज ने भेंट किया तिरंगा  झंडा | civil court ordered insurance company 25 lakh compensation in  aurangabad; bihar bhaskar latest news - Dainik ...

वीडियो में मस्जिद के लाउडस्पीकर से गांव के तमाम लोगो को संदेश प्रेषित कर दारू से संभावित बीमार और सेवन करने वालो इलाज के लिए अनुरोध किया जा रहा है। वीडियो मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर मस्जिद का है। मस्जिद से एलान करने वाले मौलाना बात रहे है को गांव और आसपास में जिनके घर मे लोग बीमार है।वो मस्जिद के पास चौक पर आकर ईलाज करवाया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टर और एम्बुलेंस की व्यवस्था है। ताकि समय रहते सभी लोगो का ईलाज हो सके।

मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर में संदिग्ध स्थिति में अब तक आठ लोगो की मौत हो गई है। विगत दो दिन शुक्रवार और शनिवार में सभी मौते हुए है। अभी चार लोग गंभीर अवस्था मे इलजरत है। जिसको लेकर भुवालपुर गांव और आसपास के गांव में मेडिकल टीम कैम्प कर रही है।

स्थानीय लोगो को जागृत और सूचित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मस्जिद से अपील करा गांव वालों को सूचित करवा रहे है। विगत दो दिनों से स्वास्थ्य विभाग के अपील पर मस्जिद से अपील कर गांव वालों को इलाज कराने के लिए जानकरी दी जा रही है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading