गया-डोभी रोड स्थित डीएवी कैंट की सात वर्षीय बच्ची को स्कूल की बस ने कुचल दिया। इससे बच्ची माही ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह घटना स्कूल गेट के सामने ही हुई है। बच्ची क्लास 2 सी में ही पढ़ती थी। वह बैजू बिगहा के सत्येंद्र यादव के बेटी थी। इस घटना से बोधगया के बैजू बिगहा के लोग व आम लोग काफी आक्रोशित हो गए।

स्कूल के बाहर गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा। लाश को करीब तीन घंटे तक स्कूल गेट के बाहर से नहीं उठाने दिया गया। काफी समझाने के बाद और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीण माने। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इधर इंस्पेक्टर रुपेश कुमार ने बताया कि यह लापरवाही की वजह से ही हुई है। संबंधित मामले में जांच के बाद कानूनी कार्रवाई होगी ही।

डीएवी में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराए जाने के अलावा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी थे। इस वजह से बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया था। बताया गया कि माही अपनी चाची के साथ स्कूल आई थी। स्कूल में कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोपहर को बच्चे स्कूल से बाहर निकलने लगे। माही व कुछ बच्चे स्कूल बस के फ्रंट के पास साइड में खड़े थे।

इसी बीच तीन बच्चे एक साथ बस के फ्रंट से होते हुए रोड की ओर जाने के लिए बढ़े ही थे कि बस ने तेजी से आगे बढ़ी और माही को अगले पहिए के चपेट में ले लिया। और उसका सिर बुरी तरह से कुचल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया और अन्य बच्चों को बस के फ्रंट से झटके साथ खींच कर दूर कर दिया। बच्चे की मौत होती देख आसपास खड़े लोग भड़ गए और बवाल काटने लगे।

इधर स्कूल की बच्ची की मौत स्कूल बस से ही होने की सूचना पर स्कूल प्रबंधन ने स्कूल के म़ुख्य गेट को बंद करवा दिया। गेट के अंदर किसी भी जाने नहीं दिया जा रहा था। न ही मृतक के परिजनों से स्कूल प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारी व कर्मी बात करने को राजी हो रहे थे। यहां तक की मीडिया कर्मियों को भी गेट के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था।

घटना की सूचना बोधगया पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला। थानाध्यक्ष रुपेश कुमार बवाल कर रहे लोगों से बातचीत करने लगे। मृतक के परिजन बस चालक और प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। काफी देर तक समझाने के बाद गुस्साए लोग माने। पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया है कि चालक की गिरफ्तारी हर हाल में होगी।

साथ ही स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी। घटना स्थल पर मौजूद मृतका के चाचा शक्ति कुमार ने बताया कि स्कूल से सूचना दी गई है एक्सीडेंट हो गया है,जब स्कूल पहुंचे तो स्कूल का दरवाजा खुलने के बाद उन्होंने देखा कि उसकी भतीजी माही कुमारी 10 वर्ष की मौत हो गई है और शव लावारिस अवस्था में पड़ा है. बताया कि यह घटना डीएवी स्कूल के बस नंबर 55 से ही हुई है. इसके लिए स्कूल प्रशासन दोषी है।

