खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के पिपरालतीफ पंचायत के उच्चतरमाध्यमिक मकतब इस्लामपुर के स्कूली बच्चे 75वीं स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे लिवास में दिखे। सभी बच्चे तीन अलग अलग रंग ड्रेस पहनकर आए थे। सभी के हाथों में तिरंगा झंडा था। स्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों द्वारा बच्चों को पूर्व से तैयारी करायी गयी थी। जिसको लेकर जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। कहा जाता है कि सुविधा के अभाव में इतनी अच्छी तैयारी गजब की थी।

उच्चतर माध्यमिक मकतब इस्लामपुर के बच्चे जहां नित नए -नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं तो वही मकतब में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव देखा जा रहा है. मकतब में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या करीब 1600 है। वर्ग 1 से 8 तक 1350 है। जबकि शेष उच्चतर माध्यमिक में नामांकित हैं. विद्यालय में शैक्षणिक माहौल एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के कारण यहां बच्चों की रोजाना करीब 85 से 90 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज होती है।

इसके पीछे विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य एवं यहां के ऊर्जावान शिक्षकों का इस कार्य में भरपूर योगदान रहता है। बताया जाता है कि अगर किसी दिन बच्चों की उपस्थिति कम रहती है तो तुरंत यहां के शिक्षक एवं विद्यालय समिति से जुड़े सदस्य मंथन कर बच्चों के अभिभावकों से भी संपर्क करते हैं। वर्ष 2018 में उक्त मकतब को उत्क्रमित करते हुए उच्चतर माध्यमिक का दर्जा तो प्रदान कर दिया गया, लेकिन आज तक नामांकित छात्र छात्राओं के हिसाब से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति नहीं हो पाया है।

वर्तमान में देखा जाए तो हजारों बच्चों की पढ़ाई के लिए 8 कमरे सरकारी तौर पर है। जबकि दो कमरे ग्रामीण के सहयोग से बनाया गया हैं. प्रधानाध्यापक रियाज उद्दीन ने बताया कि छात्रों ने अनुसार सुविधाओं का टोटा है। यहां 85 प्रतिशत से अधिक बच्चे उपस्थित होते हैं। 75वीं स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों के बीच गजब का उत्साह है। बच्चे स्कूल ड्रेस की जगह उजला, केसरिया, हरा वस्त्र पहनकर आया। जो तिरंगा जैसा लग रहा था।




