गया में राष्ट्र ध्वज का ‘अपमान’:मानपुर प्रखंड कार्यालय में तिरंगे को नहीं दिया गया ‘गार्ड ऑफ ऑनर

जिले के मानपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में तिरंगा झंडा तो फहराया गया, पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ नहीं दिया गया। पुलिस ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देना ही भूल गई। देती भी कैसे, वह मौके पर मौजूद भी नहीं थी। इस बात की भनक लगते ही वजीगरंज के पूर्व विधायक अवधेश सिंह बुरी तरह से भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि यह तिंरगा का अपमान है। इस बात की शिकायत न केवल जिले के वरीय अफसरों से की जाएगी। बल्कि सरकार से भी वह खुद करेंगे।

Har Ghar Tiranga tiranga insulted in Sitarganj uttarakhand case filed  against gym operator - सितारगंज में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, जिम संचालक के  खिलाफ मुकदमा दर्ज

दरअसल मानपुर प्रखंड कार्यालय सहित सीएचसी और व्यापार मंडल कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी के दिन झंडा फहराया जाता है। राष्ट्रीय ध्वज को मानपुर प्रखंड के दोनों थानों की पुलिस बुनियादगंज और मुफस्सिल पुलिस गार्ड ऑफ ऑनर देती है। लेकिन इस बार झंडा फहराने के समय न तो मुफस्सिल पुलिस पहुंची और न ही बुनियादगंज पुलिस। लोगों का कहना है कि बुनियादगंज पुलिस झंडा फहराए जाने के बाद पहुंची। जो पहुंचे थे वे परिसर के एक कोने में खड़े थे।

राष्ट्र ध्वज को मानपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिए जाने की बात क्षेत्रीय जनप्रतिनिध को नागवार गुजरी। यह बात धीरे-धीरे पूर्व विधायक अवधेश सिंह तक पहुंच गई। यही नहीं स्थानीय पत्रकारों ने भी उनसे इस बाबत सवाल पूछ दिए। पत्रकारों द्वार पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व एमएलए ने कहा कि यह तो तिरंगा का अपमान है। यह राष्ट्रीय पर्व है। इसके सम्मान में कोई कोताही व बहानेबाजी नहीं चलेगी। गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया जाना लोकतंत्र के साथ एक भद्दा मजाक है।

उन्होंने कहा कि प्रखंड के बीडीओ और मुफस्सिल व बुनियादगंज पुलिस की मंशा व कार्यप्रणाली पर अब संदेह होने लगा है। यह गैर जिम्मेदाराना हरकत किस स्तर से हुई है। इसकी जांच होनी चाहिए। इस बाबत जिले के वरीय अधिकारियों व सरकार के मुखिया से शिकायत की जाएगी। और सरकार से उचित कार्रवाई की मांग भी की जाएगी।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading