वैशाली में एक युवक को खंभे से बांधकर लोगों ने जमकर पीटा। इस पिटाई का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि युवक अपने 3 साथियों के साथ बैंक कर्मी (CSP संचालक ) की हत्या करने पहुंचा था। संयोग से बैंक कर्मी अपने घर पर नहीं था।

आसपास के लोगों को इसकी भनक लगी तो अपराधियों ने हथियार लहराते हुए डराना शुरू कर दिया। इस बीच ग्रामीणों ने एक झुंड बनाकर चारों को पकड़ना चाहा। मौका देख तीन अपराधी तो वहां से फरार हो गए। लेकिन एक ग्रामीणों ने हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। मामला हाजीपुर सगाई थाना क्षेत्र के रामपुर पोहीयार का है।

पुलिस मुखबिरी के शक में करना चाहते थे हत्या
घटना को लेकर बैंक कर्मी की मां ने बताया कि 4 आरोपियों को शक था कि उनके बेटे ने पुलिस को अपराधियों की जानकारी दी है। इसलिए वो पिस्टल लेकर मारने पहुंच गए। दरअसल, उनका बेटा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्रामीण सेवा केंद्र घर से चलाता है। क्षेत्र में नए ग्रामीण बैंक खुलने को लेकर एक दिन पुलिस पूछताछ के लिए पहुंची।

बेटे से पुलिस ने कहा कि बैंक की सूचना क्यों नहीं दी, कुछ घटना हो गई तो। इस बातचीत को अपराधियों ने पुलिस की मुखबिरी समझा और हत्या करने की नीयत से पहुंच गए।इधर बुधवार को भी जब पुलिस गश्ती के दौरान पहुंची तो पता लगा कि लोगों ने एक युवक को बांधकर पीटा। बाद में पुलिस को पता चला कि वो एक अपराधी था जो हत्या की नियत से बैंक कर्मी के घर पहुंचा था।

बैंककर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज
बैंक कर्मी ने घटना को लेकर पुलिस में शिकायत की है। दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बिजली के खंभे से बांधकर शख्स की पिटाई का वीडियो सोशल मीडियो पर तेजी से शेयर हो रहा।



