शेखपुरा में लगभग डेढ़ साल पहले मैट्रिक परीक्षा के दौरान अगवा की गई दसवीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा को पुलिस सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की।छापामारी का नेतृत्व केवटी ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने की।

इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2021 के मार्च माह में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में ली जा रही मैट्रिक परीक्षा के दौरान काबिलगंज गांव की एक छात्रा और मैट्रिक की परीक्षार्थी को बगल के गांव के एक युवक मो रियाज अंसारी ने रास्ते से ही अपहरण कर लिया था।जब छात्रा परीक्षा में शामिल होने बरबीघा शहर स्थित परीक्षा केंद्र पर जा रही थी। छात्रा का अपहरण करने के बाद युवक उसे अपने साथ हरियाणा के पानीपत शहर लेते गया। जहां वह उसे छुपाकर रखे हुए था।

उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में अगवा किशोरी की मां के द्वारा स्थानीय बरबीघा थाना में अपहरण की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमे मो रियाज अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लंबे अरसे बाद अगवा किशोरी को बरामद कर लिया गया। जबकि इस मामले का आरोपी अपहर्ता फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। बरामद किशोरी को पुलिस निगरानी में कोर्ट उसका धारा 164 के तहत बयान कलमबद्ध कराने हेतु भेज दिया गया।




