बेगूसराय में एक बार फिर महज 2 इंच जमीन के लिए आपसी विवाद में दबंग पड़ोसियों ने पिता-पुत्र को कुदाल से काट कर घायल कर दिया। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है । बताया जा रहा है कि मुरारी ठाकुर की जमीन पर पड़ोसियों के द्वारा दीवाल बनाया जा रहा था।
लेकिन दीवाल बनाने के क्रम में पड़ोसियों ने मुरारी ठाकुर के जमीन को भी हड़पने की कोशिश की थी और जब इसका मुरारी ठाकुर एवं उसके परिजनों के द्वारा विरोध किया गया तो दबंग पर पड़ोसियों ने मुरारी ठाकुर को खींचकर छत पर ले गया एवं कुदाल से सड़ पर वार कर घायल कर दिया।

इस घटना में मुरारी ठाकुर बेहोश होकर वहीं गिर गए। बाद में मुरारी ठाकुर का पुत्र राजा कुमार अपने पिता को बचाने के लिए गया तो दबंगों के द्वारा राजा कुमार पर भी कुदाल से हमला किया गया जिससे राजा कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

आनन-फानन में परिजनों के द्वारा पहले साहेबपुर कमाल थाना पर लाया गया जहां से पुलिस के द्वारा उसे स्थानीय पीएचसी भेजा गया लेकिन घायलों की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल बेगूसराय के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों घायल पिता-पुत्र का सदर अस्पताल बेगूसराय में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।




