दरभंगा : 21 अगस्त रविवार को दरभंगा के लहेरियासराय स्थित शर्मा डायग्नोस्टिक से सटे प्रसिद्ध ब्रांड राजस्थान राधे राधे अपने 50वां वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर मिथिलांचल में मिथिला की मिठास एवं शाकाहारी व्यंजनों के लिए अपनी अलग पहचान बनाने वाला प्रसिद्ध ब्रांड राजस्थान राधे-राधे का चौथे आउटलेट का शुभारंभ किया जायेगा।

जहां अत्याधुनिक वातानुकूलित स्वीट्स, रेस्टोरेंट व ग्रोसरी उपलब्ध होंगे। इसकी जानकारी मिर्जापुर आउटलेट स्थित वाणीश्री बैंक्वेट हाल में आयोजित प्रेस वार्ता में संस्थान के निर्देशक अनूप शर्मा, अरुण शर्मा एवं संस्था के मार्केटिंग हेड निश्चल शर्मा ने दी।

युवाओं के पसंद को ध्यान में रखते इस आउटलेट के साथ बिहार में पहली बार इटालियन वुड फायर्ड पिजेरिया की शुरुवात की जा रही है। जिसकी खासियत ये है की लकड़ी के उपयोग से 3 मिनट में एक पिज्जा तैयार होगा। आउटलेट के बाहर बरगद के पेड़ को एक अलग आकर्षण के रूप में रखा गया है। बरगद के पेड़ को ध्यान में रखते हुए एक अलग ब्रांड बनाते हुए रेस्टोरेंट का नाम “बिंदास बरगद” दिया गया।

इस आउटलेट में ग्रीनरी पर खास ध्यान देते हुए तकरीबन 400 पौधे लगाए हैं। जिससे की गेस्ट को खाने का सुखद व मानसिक शन्ति का अनुभव कर सकेंगे। सबों के विश्वास बनाए रखने के लिए वर्तमान समय के मुताबिक नये संस्थान को काफी अत्याधुनिक सुख सुविधा से सम्पन्न बनाने का प्रयास किया है ।यहां स्वीट्स के अलावा टर्किश डेजर्ट ” बकलावा ” जो शहद से बनाया जाता है।
एक्सक्लूसिव तौर पर मिथिला वासियों के लिए बनाया गया है। इसके साथ देश विदेश के अलग व्यंजन मैक्सिकन, थाई, इटालियन, इंडियन कैन्टीनेंटल, संपूर्ण चाट का रेंज, बेकरी, आइसक्रीम का लुत्फ उठा सकते हैं। सभी व्यंजन के लिए अलग-अलग स्पेशलिस्ट कुक द्वारा तैयार किया हुआ भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।


