अनुपस्थिति विवरणी भेजने के एवज में औरंगाबाद के कार्य प्रमंडल (योजना विकास विभाग) के सहायक अभियंता सीताराम सहनी को 40 हजार रि’श्वत लेते हुए गि’रफ्तार किया गया है। निगरानी विभाग की टीम ने सहायक अभियंता को उनके आवास से गि’रफ्तार किया है। वहीं ,सहायक अभियंता के पटना के बोरिंग रोड चौराहा स्थित जगत भवानी अपार्टमेंट में भी नि’गरानी विभाग की टीम छा’पेमारी कर रही है।
मामले की शिकायत औरंगाबाद कार्य प्रमंडल (योजना विकास विभाग) के सहायक अभियंता रोहतास जिले के अंकाेढ़ी गोला थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी विनय कुमार की ओर से की गई थी।
आवेदन के आधार पर मामले की जांच कराई गई। जांच में मामला सही पाए जाने पर 16 अगस्त को पटना निगरानी थाना में एफआईआर दर्ज की गई। फिर 22 अगस्त को कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता को पकड़ लिया गया।
निगरानी डीएसपी अरूण कुमार ने बताया कि सहायक अभियंता के औरंगाबाद शहर के क्लब रोड स्थित आवास से कुछ बैंक पासबुक और नकद भी मिले हैं।



