सीवान : अल्पसंख्यक मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी के बोधगया के प्राचीन विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में घु’सने पर बवाल के बीच केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को सीवान में पत्रकारों से बात करते हुए हिंदुओं का अ’पमान बताया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि हर धर्म की अपनी एक मान्यता होती है।
बताया कि हिन्दू धर्म की मंदिरों का अपना एक प्रोटोकॉल है। उन्होंने कहा कि अगर इस मंदिर पर लिखा हुआ है कि गैर हिन्दू इसमें नहीं प्रवेश करेंगे, तो जो हुआ वह बहुत दुखद है। क्योंकि यह ना पाकिस्तान है ना ही बांग्लादेश है। गया हिन्दुस्तान का अंग है एक बिहार का अंग है। गया को मोक्ष का केंद्र कहा जाता है।
उन्होंने इशारों ही इशारों में ह’मला बोलते हुए कहा कि जब बिहार में श’रिया कानून से स्कूल चल रहे हो। जब आ’तंकवादियों का स्पीलर से’ल बन रहा हो।
तो हिन्दू धर्म के मंदिरों के साथ ऐसा व्य’वहार करना यह एक परंपरा लगता है। यह परंपरा अपनाने की कोशिश की जा रही है, जो हिन्दुओं को ब’र्दाश्त नहीं हिंदुओं का अ’पमान है।
गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की। उनके साथ सूबे के सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री मो.इसराइल मंसूरी भी मंदिर में गए।
सीएम के जाने के बाद मंदिर में गैर हिंदू के प्रवेश को लेकर चर्चा होने लगी। बाद में इसकी जानकारी श्रीविष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल और अन्य लोगों को मिली। दोपहर में भगवान को भोग कराना था।
