छपरा सदर अस्पताल में मंगलवार की देर रात बिजली के मेन बोर्ड शॉर्ट सर्किट के कारण तेज आवाज के साथ जलने लगा। इससे इमरजेंसी वार्ड में कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। इमरजेंसी वार्ड में मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे। तेज आवाज के साथ अस्पताल का स्विच बोर्ड जलने के बाद सभी लोग डर गए। लेकिन कुछ समय बाद स्थिति सामान्य हो गया।
![]()
अफरातफरी का मुख्य कारण इमरजेंसी के मुख्य गेट पर स्वीच बोर्ड में आग लगना बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड के मुख्य गेट पर ही बिजली का मेन बोर्ड लगा है। अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में हमेशा लोगो का भीड़ और आना जाना लगा रहता है।

चहल पहल के समय एकाएक तेजी से आग लगने के कारण लोग भागने लगे। तेज धमाके के साथ उड़ती चिंगारी से सभी लोग भयभीत दिखे।बोर्ड में आग लगने के बाद इमरजेंसी वार्ड में बिजली गुल हो गई।

लेकिन समय रहते बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली को सही कर दिया।शर्ट सर्किट के बाद धू-धूकर कर आग लगने के बाद अस्पताल कर्मचारियों द्वारा बिजली विभाग को सूचित किया।

आव लगाने के कारण इमरजेंसी वार्ड में धुंवा भर गया।भर्ती मरीज को गर्मी और धुवां के परेशानी का सामना करना पड़ा।


