छपरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर हुई गंगा महाआरती:बनारस के तर्ज पर भव्य और दिव्य महाआरती का हुआ आयोजन

छपरा के सोनपुर में भव्य गंगा महाआरती का आयोजन हुआ।सोनपुर प्रखंड के अस्ट ग्राम गोपालपुर महावीर मठ के तत्वाधान में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर बुधवार के रात्रि गंगा तट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया। इसके पूर्व समिति की ओर से झांकी निकाली गई ।

बनारस के तर्ज पर भव्य और दिव्य महाआरती का हुआ आयोजन, हजारों ग्रामीण जुटे |  Ganga Maha Aarti on the birth anniversary of Shri Krishna in Chhapra, Grand  and divine Maha Aarti

हर हर महादेव जय श्री कृष्ण के नारा से राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 19 गुंजायमान हो रहा था। भव्य महाआरती को देखने के लिए आसपास के दर्जनों गांव के हजारो लोग उपस्थित हुए। गंगा के अविरल छल छल करते धाराओं के बीच आयोजित गंगा महाआरती का भव्य और दिव्य दृश्य बहुत मनोरम लग रहा था।

गंगा महाआरती के पूर्व भगवान शंकर श्री गणेश राधा कृष्ण के परिधान में सजे पूरे देवी देवताओं को देखने के लिए सड़क किनारे लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। इसे लेकर छपरा पटना मुख्य मार्ग कुछ समय के लिए जाम हो गया हालांकि प्रशासन वह ग्रामीणों की चौकस व्यवस्था से पुनः यातायात बहाल करा दिया गया। यहां एलसीटी घाट पर बनारस की तर्ज पर गंगा आरती का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोचार तथा भक्ति गीत तथा लोगों की जुटी भीड़ से गंगा तट पट चुका था। वनारस के तर्ज पर आयोजित महाआरती की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ।

आयोजन समिति के सदस्य कुंदन कुमार सिंह रवि रंजन सिंह सोनू शिक्षक बृजेश सिंह रेनू देवी मुनेंद्र कुमार सिंह राजीव कुमार सिंह कमल किशोर सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभा रहे थे।

ग्राम विकास फाउंडेशन की ओर से आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर महदल्ली चक महावीर मठ पर सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी बुधवार की संध्या पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह के अलावे कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading