पटना. राजद के साथ जदयू के सरकार बनाने के बाद से विपक्षी पार्टी बनी बीजेपी लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर है. कल विधानसभा में नीतीश कुमार ने बीजेपी पर मुंह छिपाने का आरोप लगाया था. मुख्यमंत्री के आरोप पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने आज जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में अब निरीह कुमार हैं और सिर्फ सत्ता भोग रहे हैं. नीतीश कुमार के नाम पर जनता अब बात नहीं करती है. उनके नाम पर अब बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है. नीतीश कुमार अब सिर्फ आया राम और गयाराम हैं.

मिथिलेश तिवारी ने कहा कि राजद ने नीतीश कुमार को क्या-क्या नहीं कहा. गिरगिट, पलटू राम और जाने क्या-क्या विशेषणों से नवाजा और अब नीतीश कुमार उन्हीं के साथ हैं. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी उनके बारे में क्या-क्या नहीं बोला था. हमलोगों ने उनके साथ सरकार बनाई थी, उनको नेता माना था बिहार के विकास के लिए और जंगलराज से मुक्ति के लिए.

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष के मुताबिक, 2017 में हमलोगों से भूल हुई थी कि उनके साथ हमने सरकार बनाई थी. उस समय परिस्थिति नहीं थी और जनता को मध्यावधि चुनाव से बचाने के लिए हमलोगों ने सरकार बनाई थी. लेकिन नीतीश कुमार ने हमलोगों का और बिहार की जनता का भरोसा तोड़ा है. अब वे क्या बोलेंगे. उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है. 2024 के चुनाव में उनकी पार्टी जदयू का नामोनिशान मिट जाएगा.

वहीं, सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को बीजेपी का जीजाजी बताने वाले तेजस्वी के बयान पर भी मिथिलेश तिवारी ने हमला बोला. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि एक कहावत है ‘चोर-चोर मौसेरा भाई, राजद, जदयू और कांग्रेस आई’. बीजेपी उपाध्यक्ष ने कहा कि राजद के जीजाजी के बारे में मैं बताता हूं.

भ्रष्टाचार, तुस्टीकरण, अपराध और जंगलराज – ये राजद के जीजाजी हैं और जबसे इनकी सत्ता आई है, जनता भयाक्रांत है. इनके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नही बल्कि निरीह कुमार हैं. वे सिर्फ सत्ता भोग रहे हैं और दिन में ही प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं. लेकिन इनके सपने कभी पूरे नहीं होंगे.

